गुमलाः जिले में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससें एसा प्रतीत होता है कि लोगों को अब ना तो कानून का डर हैं और ना कि पुलिस का खौफ. हत्या का एक नया मामला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव का हैं जहां बुधवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी. हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःदुबई में बंधक हैं गुमला के दो युवक, सीएम ने कहा-मामला गंभीर, विदेश मंत्रालय से की जाएगी बात
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर बड़काटोली गांव निवासी 40 वर्षीय बागो बरला ने चाकू से वार कर अपनी पत्नी 35 वर्षीय भुखली बरला की निर्मम हत्या कर दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पति पत्नी टंगरकेला बाजार गये थे, जहां से लौटने के क्रम में पति ने चाकू से वार कर रास्ते में पत्नी की हत्या कर दी.
हत्या की सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, पुलिस निरीक्षक बैजू उरांव, कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान,बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा समेत कामडारा व रेड़वा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को घर से गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त खुन लगे चाकू समेत कपड़े बरामद कर लिया.