गुमला: जिले में पत्नी के वियोग में पति की मौत हो गई है. घटना बसिया प्रखंड के पंथा गांव का है. जहां एक हृदयविदारक घटना में पत्नी को मुखाग्नि देकर लौट रहे पति की भी हर्ट अटैक से जान चली गई. जानकारी के अनुसार बुधवार (1जून 2022) को 55 साल की हेमा देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई. जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज से संस्कार के बाद उनके पति देवराम ओहदार घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में अचानक हर्ट अटैक के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई.
Heart Attack: गुमला में पत्नी के वियोग में पति की मौत, मुखाग्नि के बाद घर लौटते समय गई जान - GUMLA NEWS
गुमला में पत्नी के वियोग में पति की मौत हो गई. पत्नी की चिता को मुखाग्नि देकर लोट रहे देवराम ओहदार की मौत हार्ट अटैक से होने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया: हर्ट अटैक के बाद देवराम ओहदार को पड़ा आनन फानन में उसे रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृतक देवराम काफी गरीब थे. वहीं उनके दो बेटे हैं जो कहीं बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. देवराम की मौत के बाद गांव वालों के सहयोगस से उनका अंतिम संस्कार किया गया.