झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति-पत्नी के झगड़े में चली टांगीः मारपीट में दोनों घायल, इलाज के क्रम में शौहर की मौत - झारखंड न्यूज

Husband died in fight with wife in Gumla. गुमला में आपसी विवाद में पति की चोट लगने से मौत हो गयी. वहीं पत्नी का गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये पूरा मामला रायडीह थाना क्षेत्र का है.

Husband died in fight with wife in Gumla
गुमला में आपसी विवाद में पति की चोट लगने से मौत हो गयी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 3:54 PM IST

गुमलाः आपसी विवाद, मारपीट, हंगामा और अनहोनी. गुरुवार को कुछ ऐसा ही वाकया देखने मिला. गुमला में पत्नी के साथ मारपीट में पति की चोट लगने से मौत हो गयी है. वहीं पत्नी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकोई गांव निवासी 55 वर्षीय सुमन कुजूर (पिता डोमिनिक कुजूर) अत्यधिक नशे की हालत में अपने घर में हाथ में कुल्हाड़ी पकड़ा हुआ था. इसके बाद किसी बात को लेकर उनकी पत्नी प्यारी कुजूर (55 वर्ष) से विवाद हो गया. वहीं पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे पत्नी लहूलुहान होकर घायल हो गई.

इसके बाद पत्नी अपने पति से कुल्हाड़ी छीनने लगी. इसी बीच कुल्हाड़ी जमीन पर गिर गया और पति भी जमीन पर गिरा, जिससे कुल्हाड़ी उसके सिर में लगी. इस चोट से पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद तत्काल दोनों घायलों को उपस्वास्थ्य केंद्र रायडीह ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में पति सुमन कुजूर की मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी को इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस की मदद से गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया.

वहीं सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया. लेकिन महिला के साथ उनकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी है, जिसके कारण मरीज को रिम्स नहीं ले जाया गया. प्यारी कुजूर का सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसके साथ गी खून का थक्का उनके गले में जमने से सांस लेने में परेशानी हो रही है और उनका चेहरा व गला फुलता जा रहा है. सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया जल्द ही इन्हें रिम्स नहीं ले जाया गया तो मरीज की हालत और खराब हो जाएगी. वहीं घटना की जानकारी के बाद रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया.

इसे भी पढ़ें- गुस्से ने छीन ली दो जिंदगी! तीन साल पहले पिता को मारा अब छोटे भाई का कर किया कत्ल, जानिए क्या है माजरा

इसे भी पढे़ं- गाली देने की सजा मौत! टॉर्च नहीं देने पर गाली दी तो कुल्हाड़ी से काट डाला, दो गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- पत्नी ने खाना देने में की देर तो आगबबूला हुआ पति, गुस्से में कुल्हाड़ी से मारकर इकलौते बेटे की कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details