गुमलाः जिले के सिसई प्रखंड(sisai block) के पुसो थाना क्षेत्र के अरको गांव में प्रेम प्रसंग से नाराज एक शख्स ने अपनी बेटी की हत्या (honour killing) कर दी. मामले में गुमला पुलिस ने पिता समेत पूरे परिवार को जेल भेज दिया है. नाबालिग लड़की की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लड़की का शव मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अरको पहाड़ी स्थित एक गड्ढे बरामद किया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गुमला में ऑनर किलिंग, गला दबाकर बेटी की हत्या - sisai block
गुमला के सिसई में honour killing का मामला सामने आया है. जहां एक लड़की की हत्या उसके परिवार वालों ने कर दी. वजह लड़की का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग है. पुलिस ने पूरे परिवार को जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि सरिता कुमारी लोहरदगा जिला के भंडरा प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. वहीं पर एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी उसके पिता मंगरा उरांव को हुई तो परिवार वालों ने सरिता को काफी समझाया लेकिन सरिता नहीं मानी. जिसके बाद उसके पिता, मां और बहन और नाबालिग भाई ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई. योजना के तहत सभी ने सरिता कुमारी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मार डाला(honour killing). यह घटना 4 अगस्त की है.
शव को बोरी में बंद कर बाइक से ले जाकर के घर से कुछ दूर अरको जंगल के नदी के पास गाड़ दिया. आरोपी पिता पुलिस को दिग्भ्रमित करता रहा. पुलिस के दबाव देने पर बेटी की हत्या कर शव छुपाए जाने की जानकारी दी. पुलिस ने घटना में शामिल लड़की की मां तरिया उराईन, बहन रीता कुमारी और नाबालिग भाई को ग्रिफ्तार कर लिया है. जहां चारो ने हत्या की बात स्वीकार की है.