गुमला: जिला में टैसेरा मोड़ स्थित एक ढाबे के पास खड़े ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है, साथ ही इस मामले में संलिप्त 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है, जिसके पास से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस ने ट्रक के केबिन से जो गांजा बरामद किया है, उसमें 10 किलोग्राम के 48 पैकेट, 9 किलोग्राम का एक पैकेट, 2 किलोग्राम का एक पैकेट, 5 किलोग्राम के 46 पैकेट, 4.5 किलोग्राम के 4 पैकेट है. जब्त गांजा की कीमत बाजार करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.
पुलिस ने ट्रक नंबर WB41E-4920 और सफेद रंग की स्कोर्पियो जिसका नम्बर BR03PA-7494 है उसे अपने कब्जे में ले लिया है. जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें सत्यनारायण यादव (ट्रक चालक), सुनील पासी, करण सिंह, मनीष कुमार दुबे ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. वहीं गिरफ्तार विकास सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें:-गुमला में व्यवसायी हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, किया सड़क जाम
एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा ले जाए जा रहा है, जिसके बाद एक टीम बनाई गई और टैसेरा मोड़ के पास छापेमारी की गई, जहां पर एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक को देखने से बिल्कुल खाली दिख रहा था, लेकिन गहन जांच के बाद उससे गांजा बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रक को उड़ीसा के राउरकेला से बिहार के औरंगाबाद जिला ले जाया जा रहा था. इसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा का कुल वजन 739 किलोग्राम पाया गया है.