झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यहां हुआ था पवन पुत्र का जन्म! मां अंजनी की गोद में विराजमान हैं नन्हे हनुमान - झारखंड न्यूज

आज हनुमान जयंती है, पूरे देश में पवन पुत्र के भक्त पूजा अर्जना में लगे हैं. कम ही लोग जानते हैं कि हनुमान जी का जन्म कहां हुआ था. जानते हैं रिपोर्ट में...

bajrangbali was born on anjan mountain of gumla
bajrangbali was born on anjan mountain of gumla

By

Published : Apr 16, 2022, 5:03 AM IST

गुमला: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर आंजन गांव है, जिसे लोग हनुमान जी की जन्मस्थली के रूप में जानते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म गुमला जिला में स्थित आंजन पहाड़ पर हुआ था. हनुमान जयंती के समय यहां पर तीन चार दिनों तक विशेष पूजा अर्चना होती है, लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो सालों से यहां कोई आयोजन नहीं हुआ था. इस बार कई आयोजन हो रहे हैं.

मां की गोद में विराजमान हैं नन्हे हनुमान: राम भक्त हनुमान जी की जन्मस्थली आंजन धाम को लेकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार हरिओम सुधांशु का कहना है कि राम भक्त हनुमान जी की जन्मस्थली आंजन धाम में है. यहां पहाड़ पर एक गुफा है जहां से एक मूर्ति मिली थी और यह पूरी दुनिया में इकलौती मूर्ति है जिसमें माता अंजनी बाल हनुमान को अपनी गोद में लिए बैठी हैं.

मां की गोद में विराजमान हैं नन्हे हनुमान

माता अंजनी के नाम से ही पड़ा गांव का नाम, आंजन: मूर्ति को सुरक्षा की दृष्टि से वर्षों पूर्व गांव में स्थित मंदिर में प्रतिस्थापित की गई है. उन्होंने बताया कि जनजातीय जनश्रुति के अनुसार मान्यता है कि आंजन गांव का नाम माता अंजनी के नाम से ही पड़ा है.

यहां पर हैं 360 शिवलिंग: इस गांव में आज भी सैकड़ों शिवलिंग जहां-तहां बिखरे पड़े हैं, जबकि कई भूमिगत हैं. बताया जाता है कि इस गांव के आसपास 360 तालाब, 360 शिवलिंग और 360 महुआ के पेड़ हुआ करते थे. जिसमें माता अंजनी प्रतिदिन एक महुआ की पेड़ से दतवन कर, एक तालाब में स्नान करतीं और एक शिवलिंग में जल अर्पण करती थीं.

खुद को हनुमान का वंशज मानते हैं यहां के लोग: यहां की उरांव जनजाति खुद को हनुमान का वंशज मानते हैं. उरांव जाति अपने गोत्र में तिग्गा लिखते हैं, तिग्गा का अर्थ होता है वानर. जनजाति यह मानते हैं कि राम रावण के बीच जब युद्ध हुआ था उस समय उरांव जनजाति सैनिक के रूप में भाग लिए थे. इसी तरीके से उरांव जनजाति में एक और बात है जैसे कि भगवान श्री राम के पितामह अज थे. उसी तरह उरांव जनजाति अपने दादा को आजा बोलते हैं. इसी तरह संथाल परगना में भी संथाल हो जनजाति है, जो अपने उपनाम में बानरा शब्द का प्रयोग करते हैं. यह जाति भी अपने आप को हनुमान जी का वंशज मानती है.

आंजम धाम परिसर

रामनवमी का त्यौहार है महत्वपूर्ण: हनुमान जी केवल भगवान स्वरूप में प्रतिस्थापित नहीं हैं, बल्कि हनुमान जी को यहां के लोग अपना रिश्तेदार भी मानते हैं. यहां तक कि जनजाति जो अपनी उपचार पद्धति अपनाते हैं, उसमें भी सबसे पहले हनुमान जी का ही आह्वान करते हैं. यही वजह है कि झारखंड में अगर कोई सबसे बड़ा त्यौहार के रूप में है, तो वह रामनवमी का त्यौहार है. यहां ऐसा कोई घर नहीं होता, जहां महावीरी पताका न लहराता हो.

अंजनी को दिया गया था श्राप: वहीं, मंदिर के पुजारी ने बताया कि माता अंजनी को यह श्राप मिला था कि वे बिन ब्याही मां बनेंगी. जिसके कारण वह इस अनजान पर्वत में आकर रहने लगी थी. जिसके कारण ही इस पर्वत का नाम आंजन पड़ा और फिर वर्षों बाद जब यहां आबादी बढ़ी तो इस गांव को आंजन गांव से जाना जाने लगा. मंदिर के पुजारी ने बताया कि माता अंजनी के दरबार में आकर जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उनकी मन्नत जरूर पूरी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details