झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला की प्रियंका की प्रतिभा से रौशन हुआ जिले का नाम, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेल के लिए प्रशिक्षण लेने जाएंगी अमेरिका - Gumla's Priyanka selected for training in International Hockey Federation

गुमला की रहने वाली प्रियंका ने अपनी प्रतिभा से अपने परिवार और गांव को गर्व महसूस कराया है. प्रियंका का चयन अमेरिका में हॉकी का प्रशिक्षण लेने और खेलने के लिए हुआ है. पेश है ये खास रिपोर्ट.

Gumla's Priyanka selected for training in International Hockey Federation in America
प्रियंका हॉकी खिलाड़ी

By

Published : Feb 8, 2020, 4:21 PM IST

गुमलाः जिले के बिशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिम जनजातीय बहुल क्षेत्र जमटी गांव की प्रियंका कुमारी का अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में खेलने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चयन हुआ है. प्रियंका हॉकी प्रशिक्षण और उसकी बारिकियां सीखने के लिए अप्रैल माह में अमेरिका के लिए रवाना होगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-योग से भगाएं परीक्षा की टेंशन, ऐसे फटाफट याद करें आंसर, मिलेंगे बेहतर नंबर

बता दें कि यूएस काउंट्स्लेट कोलकाता, संयुक्त राज्य अमेरिका मिडिल वेरी कॉलेज और शक्ति वाहिनी संस्थान एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय हॉकी खेल का आयोजन सेरसा स्टेडियम हटिया में किया गया था. जहां, 27 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित ट्रायल में प्रियंका की प्रतिभा को देखते हुए अमेरिका से आए हॉकी कोच ने उसका चयन किया. चयन करने वाली टीम अमेरिका से आई थी. इस चयन प्रतियोगिता में झारखंड से कुल 5 बालिकाओं का चयन किया गया, जिसमें गुमला जिले की प्रियंका कुमारी एकमात्र हॉकी खिलाड़ी हैं.

इस चयन प्रतियोगिता में बिशुनपुर अनुसूचित जनजाति टाना भगत आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की आठ और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की चार छात्राएं भी रांची गई थी, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका. प्रियंका कुमारी जमटी पिपरटोली के मजदूर कुलदेव टाना भगत की बेटी है. पिछले पांच सालों से पिता के लकवाग्रस्त होने के कारण उसके घर की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है. प्रियंका की मां सुनीता देवी रांची में रहकर दैनिक मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करती है.

वहीं, प्रियंका ने बताया कि रांची में उन्हें कई प्रशिक्षण दिए गए, साथ ही हॉकी खेलने की बारीकियों को भी समझाया गया. प्रियंका ने कहा कि अमेरिका में जाकर और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चयनित होने पर उसे काफी खुशी है. उसने कहा कि अब आगे भी इसी क्षेत्र में उन्हें मुकाम हासिल करना है. दूसरी छात्राओं ने प्रियंका के चयन होने पर खुशी जताते हुए आगे कोशिश करते रहने की बात कही. विद्यालय के शिक्षक भी प्रियंका के चयन से काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि उनके विद्यालय की छात्रा अमेरिका में जाकर हॉकी का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details