गुमला: जिला मुख्यालय से सटे करौंदी के नायक टोली की रहने वाली फूलकुमारी पिछले 6 माह से लापता थी. उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया. लेकिन शुक्रवार 6 जुलाई को सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें महिला की तस्वीर को दिखाते हुए उसको हिमाचल प्रदेश के बंजार जिला के घीयागी की गांव में देखने की बात कही गई.
सकुशल पहुंचाने की मांग
जिसमें यह बताया गया था कि महिला गुमला जिला की रहने वाली है. सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने महिला के परिजनों का पता किया और उसके घर तक पहुंचा. फूलकुमारी की तस्वीरों को उनके परिजनों को जब दिखाया गया तो वे काफी खुश हो गए. ईटीवी भारत इस मुहिम पर जुट गई है कि इस महिला को उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचा दिया जाए.
गुमला के करौंदी की है रहनेवाली
ईटीवी भारत जब महिला के घर पहुंचा तभी यह पता चला कि फूलकुमारी नाम की इस महिला का मायका गुमला के करौंदी में है और इसका ससुराल छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के कोनजोग नाम के गांव में है. इसके पति का नाम राजू नायक है और इसके 4 बच्चे हैं, जो ईंट भट्ठा में काम करते हैं. फूलकुमारी चार-पांच वर्ष पूर्व विक्षिप्त हो गई थी. जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उसके बच्चों को अपने साथ वह ले गया था.
ये भी पढ़ें- लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने दो ट्रकों में लगाई आग, चालक से की मारपीट
पति छोड़ चुका है
फूलकुमारी के माता पिता का निधन पहले ही हो गया है. जब उसके पति ने उसे छोड़ दिया था तब वह अपने मायके में अपने भाई के घर में रहती थी. भाई रिक्शा चलाने का काम करता है. फूलकुमारी के मायकेवालों ने बताया कि चार-पांच वर्ष पूर्व वह विक्षिप्त हो गई थी. जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उसके बच्चों को वह अपने साथ ले गया था.