झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla News: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का गुमला दौरा, विकास भारती केंद्र के कार्यक्रम में होंगे शामिल - झारखंड न्यूज

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का गुमला दौरा शुक्रवार को है. राज्यपाल के गुमला आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इसको लेकर विकास भारती के सचिव ने प्रेस वार्ता उनके कार्यक्रमों की जानकारी दी.

gumla-tour-of-jharkhand-governor-cp-radhakrishnan
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 21, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Apr 21, 2023, 7:15 AM IST

जानकारी देते विकास भारती केंद्र के सचिव

गुमलाः राज्यपाल के गुमला दौरे की तैयारी जोरों पर है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को सिनगी दई वन विज्ञान केंद्र के बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसको लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. इसके अलावा राज्यपाल के गुमला आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गयी है.

इसे भी पढ़ें- रांची में झारखंड हेल्थ केयर समिट का आयोजन, राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए सब मिलकर करें प्रयास-राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल के गुमला आगमन को लेकर विकास भारती केंद्र के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (21 अप्रैल) शुक्रवार को गुमला जिला के बिशनपुर प्रखंड का दौरा करेंगे. यहां संचालित विकास भारती केंद्र से 11 किलोमीटर दूर बलातू के वन विज्ञान केंद्र गंधमादन में बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही विज्ञान केंद्र के कृषि अनुसंधान केंद्र सालम का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल शहीद जतरा टाना भगत के स्मारक चिंगरी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद विकास भारती में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे साथियों को मंच में प्रमाण पत्र का वितरण कर उन्हें संबोधित करेंगे.

शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे राज्यपाल सड़क मार्ग से बिशुनपुर पहुंचेंगे. इसको लेकर सभी संवेदनशील मार्गों और कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा उनके मुख्य कार्यक्रम के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसको लेकर गुरुवार को गुमला एसपी डॉ एहतेशाम, डीडीसी, एसडीओ सहित आला अधिकारियों ने बिशुनपुर में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. साथ ही एसपी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

वन विज्ञान केंद्र से शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग लेकर महिलाएं और पुरुष स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आय बढ़ा सकेंगे. इसके साथ ही यहां गैर-इमारती पेड़ों और पौधों का अध्ययन कर उनकी औषधीय और उपयोगी गुणों की पहचान कर उनको बचाने और उनके उपयोग और आय सृजन का करेंगे. राज्यपाल के गुमला आगमन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. इस मौके पर आईएमए के डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव, लोकसभा सांसद समीर उराव, सांसद सुदर्शन भगत के अलावा अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Apr 21, 2023, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details