झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में गुमला स्वीप का बेहतर प्रदर्शन, निर्वाचन आयोग से मिली सराहना - jharkhand assembly election

मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए गुमला स्वीप टीम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए जिला में चलाए गए स्वीप कार्यक्रम में सहभागिता निभाने के पुलिस स्वीप टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है.

jharkhand assembly election
गुमला स्वीप टीम

By

Published : Dec 13, 2019, 8:26 PM IST

गुमला: झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए स्वीप टीम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. न्यू आईटीडीए भवन गुमला के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने के लिए जिलावासियों को बधाई दी है.

इसके साथ ही उन्होंने मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए जिला में चलाए गए स्वीप कार्यक्रम में सहभागिता निभाने के लिए पुलिस स्वीप टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है. जिले के उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस सफल संचालन के बाद गुमला जिला को एक स्टडी भी बनाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने इस चुनाव में वृद्ध मतदाताओं के अब तक किए गए मतदान के अनुभवों को साझा करने की बात कही.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार चिन्हित किए गए 15% मतदान केंद्रों में पहले की अपेक्षा मतदान प्रतिशत बेहतर रहा. उन्होंने स्वीप टीम को आगे भी अपने उत्कृष्ट कार्य को इसी तरह जारी रखने और जितने मतदान केंद्रों में मतदान कम हुए हैं उनका विशेष आंकलन कर भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

ये भी पढ़ें:भाजपा के लिए निर्णायक होगा चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटें हैं सत्तारूढ़ बीजेपी के पास
वहीं, इस स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान तक जहां पूरे राज्य में मतदान प्रतिशत में गिरावट पाई गई. वहीं गुमला जिला के सिसई, विशुनपुर, गुमला विधानसभा क्षेत्र में विगत विधानसभा चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी पाई गई है. जो बेहद सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details