झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ganja Smuggling In Gumla: गुमला पुलिस ने लगभग 10 किलो गांजा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई - गुमला न्यूज

गुमला पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया है. इसके अलावा दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-April-2023/jh-gum-01-ganja-taskr-pkg-jhc10058_23042023200144_2304f_1682260304_434.jpg
Two Youths Arrested With Ganja In Gumla

By

Published : Apr 23, 2023, 9:54 PM IST

गुमला: गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस ने शनिवार की रात कार्रवाई करते हुए लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही गांजा की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गांजा खरीद कर स्कूटी से शहर की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस रेस हो गई और वाहन जांच शुरू कर दिया.

ये भी पढे़ं-Gumla Crime News: गुमला पुलिस ने 24 किलोग्राम गांजा के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार, यात्री बस से कर रहे थे सफर

स्कूटी से बरामद हुआ दो किलो गांजाःइसी दौरान पार्क के पास एक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक पहुंचे. स्कूटी सवार दोनों युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. इस पर पुलिस का शक गहरा गया और पुलिस ने स्कूटी सवार युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसकी स्कूटी की जांच की तो उसमें छिपा कर रखा गया लगभग दो किलो गांजा पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी भी जब्त कर ली.

सिलम में एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग आठ किलों गांजा जब्त कियाःपुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले आई है. पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एसएस हाई स्कूल रोड स्थित गुड्डू सिंह के पास से गांजा खरीदा था और बिक्री करने के लिए जा रहे थे. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस सिलम स्थित पेट्रोल पंप के समीप विजय उरांव के किराए के घर में रह रहे गुड्डू सिंह के कमरे की तलाशी ली. जहां से पुलिस को सात किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों युवकों को रविवार को जेल भेज दिया है.

नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान रहेगा जारीः मामले में गुमला के एसडीपीओ ने मनीष चंद लाल ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जोराग निवासी निवासी 20 वर्षीय रिंपल कुमार और आजाद बस्ती निवासी 45 वर्षीय कमरुल हक शामिल था. उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details