झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला पुलिस ने एक उग्रवादी सहित चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश - गुमला न्यूज

गुमला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एक उग्रवादी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 10 हजार 400 रुपये नगद, दो मिस फायर की गोली बरामद किया है.

Gumla police arrested four criminals
गुमला पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2020, 12:12 PM IST

गुमला: शहर के बाहरी इलाकों में पिछले दो महीनों से अपराधियों का एक गैंग हथियार का भय दिखाकर दुकानदारों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. जिसके बाद पुलिस की गुप्त सूचना के बाद एक उग्रवादी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गुमला पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पहली घटना 21 मार्च की है जिसमें रात करीब 9:30 बजे रामनगर स्थित हनुमान भंडार में धावा बोलकर 15 हजार रुपये लूट लिए थे. जबकि दूसरी घटना शास्त्री नगर की है जहां 17 अप्रैल को रात्रि करीब 8:00 बजे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 21हजार की लूट की थी. दोनों ही घटना के बाद दुकानदारों ने गुमला थाने में मामला दर्ज कराया था. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार इस घटना की अनुसंधान कर रही थी. पुलिस अनुसंधान के क्रम में यह पता लगा कि इन दोनों घटनाओं को रॉबिंसन भगत उर्फ तूफानी बाबा के जरिए एक गैंग बनाकर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में बीती रात पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि जशपुर रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास करौंदी बगीचा में कुछ अपराधी हथियार के साथ बैठे हुए हैं. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम बनाई गई और उसके बाद करौंदी बगीचा की घेराबंदी की गई. इस बीच पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया था, जिसके कारण 4 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जबकि एक अपराधी भागने में सफल हो गया.

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला की समुचित इलाज मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को जवाब पेश करने का आदेश

वहीं, चारों को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से एक रॉबिंसन भगत उर्फ तूफानी बाबा है. जिस पर 17 सीएलए एक्ट के तहत गुमला थाने में मामला दर्ज है. जबकि अन्य पकड़े गए अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिले के एसपी ने जानकारी दी कि पिछले कुछ महीने से शहर के बाहरी इलाकों में अपराधियों के जरिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम को तत्काल वहां भेजा गया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 10 हजार 400 रुपये नगद, दो मिस फायर की गोली बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details