झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सुमित केसरी हत्याकांड का खुलासा, 3 देसी पिस्टल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने बीजेपी नेता सुमित केसरी हत्याकांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, दो अपराधी अब भी फरार हैं. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Sumit Kesari murder case
गुमला पुलिस ने सुमित केसरी हत्याकांड का किया खुलासा

By

Published : Jan 27, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 2:16 PM IST

देखें पूरी खबर

गुमलाः 9 जनवरी को पालकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी नेता सुमित केसरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार उपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, हत्याकांड में शामिल दो अपराधी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःMurder in Gumla: रांची में इलाजरत भाजपा नेता की मौत, 9 जनवरी को अपराधियों ने मारी थी गोली

गिरफ्तार अपराधियों में पारस राम, मोहन गोप, बासिल इंदवार और नारायण सिंह उर्फ रामलाल सिंह शामिल हैं. ये चारों अपराधी गुमला जिले के ही रहने वाला है. इन अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गिरफ्तार चार अपराधियों में से तीन का संबंध पीएलएफआई संगठन से रहा है. तीन नक्सलियों के खिलाफ थाना में कई केस दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि सुमित केशरी से दो लाख रुपये लेवी लेने के लिए प्लॉट से अगवा किया गया था. लेकिन सुमित केशरी ने लेवी का पैसा देने से मना कर दिया. इस दौरान सुमित से कहासुनी के साथ साथ झड़प हो गई. विवाद बढ़ने की वजह से गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई. इस टीम ने जांच शुरू की और हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि, दो अब भी फरार है. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तार को लेकर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पालकोट थाना में आईपीसी की धारा 364/307/394/323/325/506/34 व 27 और आर्म्स एक्ट तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jan 27, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details