झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला पुलिस को मिली सफलता, लूट, हत्या और नशे के कारोबार में शामिल 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अलग-अलग थानों से लूट, हत्या और नशीली दवा के कारोबार में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

gumla police arrested five criminals
gumla police arrested five criminals

By

Published : Jul 3, 2022, 7:38 PM IST

गुमलाः जिला पुलिस ने हत्या और लूटपाट के कांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए रविवार को जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया है कि पहली घटना गुमला सदर थाना क्षेत्र के बांसडीह जंगल के 25 जून 2022 की है. जहां से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त प्रतापपुर निवासी अरुण टोप्पो के रूप में की गई थी. उसे पत्थर से कूच कर मार दिया गया था.

इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी गांव के नीलेश लकड़ा को गिरफ्तार करते हुए आज जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि आपसी विवाद में उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से खून लगा पत्थर भी जब्त किया है.

वहीं दूसरा मामला 7 जून का है, जह रात में सदर थाना क्षेत्र के नागफेनी के समीप दो व्यापारियों के साथ अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस संदर्भ में थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच के करते हुए घटना में शामिल सुभाष मिंज को हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था. जबकि इसमें संलिप्त दूसरे आरोपी प्रदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आज(रविवार) जेल भेज दिया.

वहीं गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित साहू पेट्रोल पंप के पास अवैध नशीली दवाओं की खरीद बिक्री की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, जिन्हें देख ऑटो से उतरकर तीन युवक भागने लगे. जिनमें से दो युवकों को मौके से खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा. वहीं उनके पास से नशीली दवाइयां भी बरामद की. जिसके बाद ऑटो की तलाशी लेने पर ऑटो के डैशबोर्ड से नशीली प्रतिबंधित दवा बरामद की गई. वहीं पकड़े गए युवकों के निशानदेही पर बस स्टैंड के गुड्डू गैरेज से एक अन्य युवक को भी नशीली दवा के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया. तीनों को गिरफ्तार करते हुए रविवार को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details