गुमला: कोविड-19 की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. पहले चरण में 15 अप्रैल तक 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया था, मगर जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ाते 3 मई तक कर दिया गया है. वहीं, गर्मी के मौसम में हो रही बारिश से किसी को राहत मिल रही है तो वहीं किसानों को परेशानी हो रही है.
गुमला जिला में कुछ दिनों से बीच-बीच में रुक-रुक कर अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो रही है, उसे मौसम में काफी नमी है. वहीं, आज सुबह जब लोग सोकर उठे उस समय आसमान में काले बादल थे. सुबह 7:00 बजे के आसपास तेज हवाएं चली उसके बाद करीब 3 घंटे के बाद दस बजे जमकर बारिश हुई. बारिश होने की वजह से गुमला में मौसम सुहाना हो गया है. ऐसे में जिलेवासी को खुद को किसी ठंडे प्रदेश में रहने का एहसास हो रहा है.