गुमला: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभाग विभिन्न प्रकार से अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक भूषण तिर्की ने मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स उपलब्ध कराया है.
गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधायक मद से गुमला जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कुल 20 लाख रुपये की लागत से मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्स मुहैया कराया. जिसमें 100 एमएल वाली सेनेटाइजर 2500 पीस, 200 एमएल वाली सेनेटाइजर 1000 पीस, 500 एमएल वाली सेनेटाइजर 500 पीस, 85 हजार मास्क और ग्लव्स शामिल है. वहीं, विधायक के इस कार्य को उपायुक्त शशि रंजन ने सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि गुमला जिले में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों का आगमन हो रहा है. इन प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच और चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में विधायक के जरिए दिया गया मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर का सदुपयोग किया जाएगा. इससे पूर्व विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन से मुलाकात कर पुलिस प्रशासन को कोरोना रोकथाम अभियान में महत्ती भूमिका निभाने वाले पुलिस जवान, होमगार्ड के लिए 5000 मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर भेंट किया.