गुमला: जिले में बुधवार 8 जुलाई की शाम को एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था, जो जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र का था. जिले में 8 जुलाई तक 115 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु भी हो चुकी है.
खुशखबरीः कोरोना मुक्त की राह पर गुमला जिला, 115 संक्रमितों में से 111 हुए स्वस्थ - गुमला जिले में कोरोना के कुल मामले
गुमला जिले में बुधवार को एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद कोरोना मामलों की संख्या 115 हो गई थी. इनमें से 111 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं, जिसके बाद जिले में सिर्फ 3 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
![खुशखबरीः कोरोना मुक्त की राह पर गुमला जिला, 115 संक्रमितों में से 111 हुए स्वस्थ corona cases.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:42:02:1594296722-jh-gum-01-corona-7203727-09072020172358-0907f-02044-159.jpg)
वहीं 111 संक्रमितों का रिपीट टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने के बाद स्वास्थ्य विभाग के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया. इस प्रकार से अब जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 3 रह गई है.
कोविड-19 सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विजया भेंगरा ने सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से बताया है कि 8 जुलाई को सदर प्रखंड में एक 28 वर्षीय महिला के स्वाब सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह महिला जून माह में दिल्ली से गुमला आई थी. रेड जोन से आने के कारण उसे जिला विज्ञान केंद्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे कोविड-19 सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें-पाकुड़ में कंटेंटमेंट जोन से मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, हाई अलर्ट पर प्रशासन
मात्र 3 एक्टिव केस
सिविल सर्जन ने बताया है कि अब गुमला जिले में कोरोना पॉजिटिव के मात्र 3 एक्टिव केस रह गए हैं, जिसमें एक सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में, एक सीएचसी रायडीह और एक संक्रमित कोविड-19 घाघरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत है. हालांकि, अगर हम 115 कोरोना संक्रमितों की प्रखंडवार बात करें तो उसमें सिसई 10, कामडारा 12, रायडीह 16, बसिया 8 ,गुमला 18, बिशुनपुर 4, घाघरा 5, चैनपुर 15, डुमरी 4, पालकोट 15, जारी 6 और भरनो प्रखंड क्षेत्र से 2 संक्रमित मिले हैं.