झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: गुमला को मिला भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट, राष्ट्रपति ने गुमला डीसी को किया सम्मानित - भूमि संबंधित दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन

गुमला जिले को भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों गुमला डीसी सुशांत गौरव को यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. भूमि संबंधी रिकॉर्ड बेहतर ढंग से डिजिटलाइजेशन करने के लिए यह सम्मान दिया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-July-2023/jh-gum-03-dc-purskar-jhc10058_18072023144309_1807f_1689671589_869.jpg
President Honored Gumla DC

By

Published : Jul 18, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 6:44 PM IST

गुमला: जिले को एक और राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि मिली है. मंगलवार को दिल्ली स्थिति विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों "भूमि सम्मान सर्टिफिकेट 2023" गुमला जिले को प्रदान किया गया है. उक्त प्रमाण पत्र गुमला डीसी सुशांत गौरव ने प्राप्त किया. इस दौरान अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता और एसडीओ सदर रवि जैन मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान विज्ञान भवन सभागार में देश के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी और कई राज्यों के पदाधिकारी मौजूद थे. ऐसे मंच पर गुमला को फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा डीसी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, भूमि संबंधी आंकड़ों का बेहतर रूप से किया डिजिटलाइजेशन

भूमि रिकॉर्ड का बेहतर ढंग से डिजिटलाइजेशन के लिए मिला सम्मानःउल्लेखनीय है कि भूमि संबंधी राइट ऑफ रिकॉर्ड का बेहतर ढंग से डिजिटलाइजेशन करने वाले जिलों को भारत सरकार द्वारा भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया है. इसके लिए देशभर के 75 जिलों का भारत सरकार ने चयन किया था. जिसमें झारखंड के गुमला सहित नौ जिले शामिल हैं. इन जिले में झारखंड के दुमका, गिरिडीह, चतरा, खूंटी, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा शामिल है. झारखंड के इन नौ जिलों में 99 प्रतिशत से अधिक राइट ऑफ रिकॉर्ड जिसमें सेल डीड, खतियान और अन्य भूमि संबंधित दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन हो चुका है.

देश भर में चल रही भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण की प्रक्रियाः जानकारी के अनुसार डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) के तहत देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 766 जिले में भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण की प्रक्रिया चल रही है. इनमें बेहतर तरीके से भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करने वाले गुमला सहित 75 जिले के उपायुक्त और अपर समाहर्ता को सम्मानित किया गया.

Last Updated : Jul 18, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details