गुमला : झारखंड में कोरोना प्रकोप के कारण लोगों के सामने काफी परेशानियां सामने आ रही हैं. खासकर गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है. ऐसी विपदा की घड़ी में मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़ रहे हैं. जिले के रायडीह प्रखंड क्षेत्र के घने जंगलों में बसे कासीर पंचायत के जादी पहाड़टोली और केमटे पंचायत के करंज टोली गांव में आदिम जनजाति कोरबा जाति के 50 परिवारों को प्रखंड अधिकारी ने चावल, चूड़ा, मास्क, साबुन आदि का वितरण किया.
प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर में स्थित है. इन गांव में पहली बार प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों के पहुंचने से गांव वाले काफी प्रसन्न हुए. गुमला जिला में कई ऐसे गांव हैं जो घने जंगलों में है, जिसके कारण अभी भी कोरोना वायरस के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है. इसी कारण से गुरुवार को रायडीह प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले इन आदिम जनजातियों तक कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए प्रखंड के अधिकारी पहुंचे थे.
उनके द्वारा अब तक कोरोना वायरस से अनभिज्ञ इन आदिम जनजातियों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारियां दी गईं. ताकि किसी प्रकार से अगर कोई इन गांव में कोरोना वायरस की चपेट में आता है, तो उन्हें तत्काल कैसे अस्पताल तक पहुंचाना है या इसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचा है इसके बारे में जानकारियां दी गईं.