झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों की शादी, माता-पिता और बेटी-दामाद भी परिणय सूत्र में बंधे - परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम

गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सामूहिक विवाह आयोजित कर 128 जोड़ों का विवाह कराया गया. इस सामूहिक विवाह आयोजन में माता-पिता की शादी तो हुई ही उनके बेटी और दामाद की भी शादी संपन्न हुई, जो पिछले दो वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में थे.

Mass wedding, group wedding, group wedding program in Gumla, DC Shashi Ranjan, Paramveer Albert Ekka Stadium Gumla, सामूहिक विवाह, गुमला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम, डीसी शशि रंजन, परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम
सामूहिक विवाह

By

Published : Jan 18, 2020, 6:44 PM IST

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सामूहिक विवाह आयोजित कर 128 जोड़ों का विवाह कराया गया. सभी जोड़े वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में एक साथ रह कर जिंदगी गुजार रहे थे. इनमें से कई ऐसे जोड़े भी शामिल थे जो पिछले 30 वर्षों से वैवाहिक जीवन तो गुजार रहे थे मगर उन्हें सामाजिक मान्यता नहीं मिली थी.

देखें पूरी खबर

जीवन गुजर-बसर करने का अधिकार
इस सामूहिक विवाह आयोजन में माता-पिता की शादी तो हुई ही उनके बेटी और दामाद की भी शादी संपन्न हुई, जो पिछले दो वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में थे. सामाजिक संस्था निमित, जिला प्रशासन गुमला और लायंस क्लब ऑफ कैपिटल और लायंस क्लब ऑफ गुमला के सहयोग से आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी जोड़ों को अब सम्मान के साथ सामाजिक जीवन गुजर-बसर करने का अधिकार मिल गया.

ये भी पढ़ें-राज्य में कई IAS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

30 साल से एक साथ रहकर जिंदगी गुजार रहे
सामूहिक विवाह समारोह में शामिल जोड़ों ने बताया कि पिछले 30 साल से एक साथ रहकर जिंदगी गुजार रहे थे. 6 बच्चों के माता-पिता भी बने, लेकिन आज भी समाज में उन्हें दर्जा नहीं मिल पाया था. सामूहिक शुभ कार्यों में उन्हें सम्मिलित होने में कई तरह की बातें सुनने पड़ते थे, लेकिन आज के बाद वे भी समाज में सम्मान के साथ रहेंगे. उन्हें भी अब समाज का साथ मिलेगा. 30 वर्षों से एक साथ रहने वाले दंपत्ति ने बताया कि इस शादी समारोह में उनकी बेटी का भी आज विवाह हो रहा है. वह भी पिछले 2 वर्षों से एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

काफी खुशी की बात
सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि निमित संस्था की ओर से सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. इसमें ऐसे जोड़े जो किसी कारण साथ रहने के बावजूद शादी नहीं कर पाए थे, उनके लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. ये काफी अच्छी और सराहनीय पहल है. उपायुक्त ने कहा कि इसमें जोड़ों के परिवारवाले भी शामिल हैं जो काफी खुशी की बात है.

ये भी पढ़ें-RJP सुप्रीमो से 3 लोगों ने की मुलाकात, देश के हालात पर लालू यादव ने जताई चिंता

सम्मान देने का कार्य
वहीं, निमित संस्था की सचिव ने कहा कि यहां कई जोड़े वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं, जो गरीबी के कारण विवाह नहीं कर पाए थे. समाज में वैसे जोड़ों को अच्छी निगाह से नहीं देखा जाता रहा है. तो ऐसे में निमित संस्था ने ऐसे जोड़ों को समाज में सम्मान के साथ जिंदगी गुजर बसर कर कदम से कदम मिलाकर चले, इस लिए विवाह कार्यक्रम आयोजन कर उन्हें सम्मान देने का कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details