झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla Administration Reached Athlete Village: खिलाड़ी के गांव पहुंचा प्रशासन, मूलभूत सुविधाएं देने की कवायद शुरू - झारखंड न्यूज

गोल्डन गर्ल और झारखंड की एथलीट आशा किरण बारला बदहाल स्थिति को लेकर गुमला की एथलीट को सरकारी मदद पहुंचाई जा रही है. इसी को लेकर गुमला जिला प्रशासन की टीम कामडारा प्रखंड के रेड़वा पंचायत के नवाडीह गांव पहुंची. जहां उन्होंने एथलीट आशा किरण बारला के गांव को बुनियादी सुविधाओं से युक्त करने पहल शुरू कर दी है.

Government help to athlete Asha Kiran Barla in Gumla
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 10, 2023, 11:01 AM IST

देखें पूरी खबर

गुमलाः जिला में कामडारा प्रखंड के रेड़वा पंचायत के नवाडीह गांव स्थित एथलीट आशा किरण बारला गांव में उस वक्त खुशियों की लहर दौड़ गयी, जब प्रशासन की टीम ने उस गांव का दौरा किया. खिलाड़ी के घर समेत पूरे गांव को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने की प्रक्रिया पर जिला प्रशासन की ओर से पहल शुरू कर दी गई है. बता दें कि इसी गांव में दो एथलीट का घर है और उनके घर समेत पूरे गांव की स्थिति बदहाल है.

इसे भी पढ़ें- आशा किरण बारला बनीं गोल्डन गर्ल, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर 18 में रचा इतिहास

नवाडीह गांव में झारखंड की एथलीट आशा और फ्लोरेंस बारला का घर है, गांव में पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय समेत अन्य सुविधा नहीं होने जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेकर गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की है. जिसको लेकर डीसी सुशांत गौरव के निर्देश पर आईएएस प्रोबेशनर के नेतृत्व में अंचल अधिकारी कामडारा, अनुमंडल पदाधिकारी बसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसिया ने इलाके का जायजा लिया.

गांव के संपूर्ण विकास की योजनाः पूरे इलाके का जायजा लेने के बाद गांव के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न योजना प्रारंभ की गई. वही सर्वप्रथम आशा के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. पेयजल के लिए गांव में दो बोरिंग का काम प्रारंभ कर दिया गया है. आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास को तेजी से पूर्ण की प्रक्रिया शुरू हुई. स्कूल नहीं जा रही गांव की बच्चियों का स्कूल में नामांकन के लिए अवश्य निर्देश दिए गए हैं.

इन बातों की जानकारी देते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बताया कि पूरे गांव के विकास के लिए ग्राम सभा जल्द आयोजित की जाएगी. जिससे सरकार की योजनाओं से गांव को आच्छादित किया जा सके. जिला प्रशासन की ओर से आशा की उपलब्धियों के सम्मान में उनके परिजनों के साथ साथ पूरे गांव को विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किया जा रहा है. नवाडीह गांव सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावी क्षेत्र है, जहां के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से भी जूझना पड़ता था पर अब पूरे गांव का विकास हो रहा है.

आशा के भाई बहनों की शिक्षा की समुचित व्यवस्थाः आशा की 2 छोटी बहन और एक भाई है. जिनकी शिक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए जिला प्रशासन अपने स्तर पर समुचित व्यवस्था का रहा है. आशा के भाई को आवासीय विद्यालय में जबकि दोनों छोटी बहनों को निकटतम कस्तूरबा गांधी विद्यालय में प्रवेश को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. गुमला डीसी सुशांत गौरव ने कहा कि आशा किरण बारला ही नहीं बल्कि जिला के सभी खिलाड़ियों को बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. खिलाड़ी और उनके परिवार वालों के लिए सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है.

इसे भी पढ़ें- गोल्डन गर्ल आशा किरण बारला ने बढ़ाया गुमला का मान, प्रशासन ने किया सम्मानित

पहले भी दी गयी है कई सामग्रीः इसके अलावा जिला प्रशासन समय समय पर आशा किरण बारला एवं उनके परिजनों की यथा संभव मदद करता रहा है. पूर्व में उनके घर के लिए 55 इंच की एलईडी टीवी, डिश टीवी, डिश टीवी रिचार्ज कूपन, इन्वर्टर समेत कई सामग्री उपलब्ध कराई गयी थी. अब 30 परिवार वाले नवाडीह गांव में जाने के लिए पक्की सड़क, हर घर नल से जल की सुविधा, हर घर बिजली की सुविधा सहित सोलर हाई मास्ट लाइट भी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही आशा के गांव में रहने वाले सभी लोगों को राशन, पेंशन एवं सरकार की सभी विकासकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है.

नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर 13 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं आशाः गुमला जिला के कामडारा स्थित रेड़वा पंचायत के नवाडीह गांव की रहने वाली आशा किरण बारला सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावी क्षेत्र से निकलकर एथलेटिक्स में जिला के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं. आशा ने अब तक एथलेटिक्स में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर 13 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. गुमला जिला की शान होने के नाते जिला प्रशासन की ओर से आशा के परिवार के साथ साथ पूरे गांव का विकास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details