गुमलाः गुमला जिले के कामडारा प्रखंड में कुरकुरा रेलवे स्टेशन के पास रेल दुर्घटना के 15 बाद भी रेल लाइन से ट्रेनों को नहीं हटाया जा सका था. हादसे के अगले दिन रविवार को घटनास्थल के पास ट्रेन ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी था. रेलवे के तमाम अफसर और कर्मचारी रेल लाइन से मलबा हटवाने और रेल लाइन दुरुस्त करने के काम में जुटे रहे. क्रेन और कई बड़ी मशीनों से ट्रैक खाली किया जा रहा है और घटना स्थल पर भीड़ लगी है. साथ ही अभी इस ट्रैक पर रेल यातायात बाधित है.
ये भी पढ़ें-Train Accident in Jharkhand: हटिया-राउरकेला रेलखंड पर दो मालगाड़ी आपस में टकराई, कई ट्रेनें रद्द
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
इससे पहले शनिवार रात करीब 9.40 बजे जोरदार धमाके से रात का सन्नाटा टूट गया. कुरकुरा और तेतरटोली आदि गांवों के लोग आवाज की दिशा में दौड़े तो कुरकुरा रेलवे स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूरी पर हटिया-झारसुगुड़ा रेलखंड पर पोल सं० 499/17 और 499/18 के बीच दो ट्रेन टकरा गईं थीं.
बताया जा रहा है कि राउरकेला से बॉक्साइट लोड कर चालक रंजीत कुमार मालगाड़ी से बोकारो की ओर जा रहे थे. मालगाड़ी महाबुआंग रेलवे स्टेशन से कुरकुरा की ओर बढ़ी ही थी कि तकनीकी खराबी के कारण ब्रेक फेल हो गया, तत्काल चालक ने गार्ड को पूरे मामले की जानकारी दी और करीब 50 की स्पीड से मालगाड़ी कुरकुरा रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगी.
मालगाड़ी को कुरकुरा स्टेशन पर प्लेटफार्म सं० 3 लूप लाइन पर रोकने का सिग्नल दिया गया, लेकिन मालगाड़ी रोकी नहीं जा सकी. मालगाड़ी ज्यों ही लूप लाइन पर पहुंची चालक ने स्टेशन मास्टर को चिल्ला कर ब्रेक फेल होने की जानकारी दी. इस बीच मालगाड़ी लूप लाइन से निकल कर मेन लाइन पर आ गई. इधर हटिया से किरूबुरू करमपदा जाने वाली मालगाड़ी भी मेन लाइन पर सामने से आ गई और दोनों मालगाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
उपचालक फंसा
इससे पहले सामने से एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी आते देख हटिया से किरीबुरू करमपदा खाली मालगाड़ी के चालक, उपचालक ट्रेन से कूद गए. वहीं बॉक्साइट लोड मालगाड़ी के चालक रंजीत कुमार ने उपचालक को कूदने को कहा पर उपचालक इंजन से नहीं कूद सका और अंदर कॉरिडोर में ही रह गया, जबकि मुख्य चालक किसी तरह कूदने में सफल हुआ. इसमें मुख्य चालक को भी हल्की चोट आई है.