झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेत में पानी भरने गई युवती की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर की हत्या, मौके पर ही हुई मौत - गुमला में अपराधियों ने एक युवती की गला रेता

गुमला के घाघरा थाना में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने 22 साल की एक युवती की गला रेट कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

girl stabbed to death in Gumla
खेती में पानी भरने गई युवती की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर की हत्या

By

Published : Apr 28, 2021, 10:44 PM IST

गुमलाःजिले के घाघरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म हो या हत्या रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के घाघरा थाना का है. जहां बुधवार सुबह 22 वर्षिय बिमला कुमारी का शव पुलिस ने बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-बाइक सवार तीन अपराधियों ने बस एजेंट पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई मौत

जानकारी के अनुसार, युवती अपने घर से सुबह 8 बजे खेत में पानी भरने के लिए निकली थी. इसी बीच लगभग 3 से 4 की संख्या में अज्ञात अपराधी पहुंचे और युवती की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी. जिस तरह हत्या हुई है. उससे लगता होता है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है.

सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच

इधर, घाघरा और सेन्हा पुलिस ने सयुक्त रूप से घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के गुमला भेज दिया है और घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल में हत्या के कारणों का पता नही चला है. वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि किसने हत्या की है इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details