गुमलाः जिला में युवती ने आत्महत्या कर ली. इसको लेकर महिला ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुत्री की माता ने प्रेमी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी को शिकंजे में ले लिया है. पूरा मामला सिसई थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- Suicide In Bokaro: पति से झगड़े में महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर, मां की मौत
गुमला में सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचा गांव की एक महिला ने सिसई थाना में आवेदन देकर बताया कि उसकी पुत्री को सुशील उरांव और रेनू तिर्की के द्वारा प्रताड़ित कर जहर खाने के लिए मजबूर कर दिया गया. आवेदन में उसने बताया कि उसकी पुत्री रांची में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसी समय उसका प्रेम संबंध घाघरा थाना निवासी सुशील उरांव उराव नामक युवक से हुआ.
15 मई को उसकी पुत्री सुशील उरांव से मिलने रांची से गुमला आई हुई थी. गुमला में सुशील उरांव के साथ रेनू तिर्की नाम की युवती खड़ी थी. जब उसकी पुत्री ने सुशील को उस युवती के बारे में पूछताछ की तब उन दोनों ने मिलकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया. इस तूतू-मैंमैं के बीच उसकी पुत्री ने जहर खा लिया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला ले जाया गया जहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में सिसई चौक के पास उसकी सांसे बंद हो गयी. वहीं रेफरल अस्पताल सिसई ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद महिला के द्वारा सिसई थाना जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. जिसपर सिसई पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुशील को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.