झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में करंट लगने से 10 साल की बच्ची झुलसी, अस्पताल में कराया भर्ती - गुमला में बच्ची घायल

गुमला के चैनपुर प्रखंड में एक 10 साल की बच्ची करंट की चपेट में आ गई. जिससे वह घायल हो गई है. फिलहाल, बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

girl-child-injured-due-to-current-in-gumla
करंट

By

Published : May 21, 2021, 8:19 AM IST

गुमला: जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के आजाद बस्ती में 10 वर्षीय जैस्मिन परवीन 11,000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि वह छत पर गेहूं सूखाने के लिए गई हुई थी. इस दौरान 11 हजार वोल्ट का तार उसके हाथों में आ गया. घटना के बाद गांव के लोगों की मदद से उसे 11 हजार वोल्ट के तार से छुड़ाया और घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मरीज की हालत गंभीर बनते देख बेहतर इलाज के लिए उसे गुमला भेज दिया है. हलाकि बच्ची की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-'सॉरी पापा हम आपकी बात नहीं मानी और सुनी', जानिए कोमल ने क्यों दी जान?

इधर लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए गांव के ग्रामीणों ने उक्त बच्ची को गुमला इलाज के लिए भेजने में मदद की है. वहीं, 108 वाहन से गुमला भेज दिया है. जहां से चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया लेकिन पैसे के अभाव में परिजन सदर अस्पताल गुमला में ही भर्ती करा इलाज करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जैस्मिन परवीन के शरीर का काफी भाग जला चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details