झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार ले जाया जा रहा था अवैध गांजा, गुमला पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार - gumla news

गुमला जिले में पुलिस ने राउरकेला से गया जा रही बस में से 3.3 ग्राम गांजा जब्त किया है. इस मामले में शामिल बस कंडक्टर और बस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है (Ganja smuggler arrested in Gumla).

Ganja smuggler arrested in Gumla
Ganja smuggler arrested in Gumla

By

Published : Nov 16, 2022, 1:46 PM IST

गुमला: एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने घाघरा थाना में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को घाघरा चेक नाका में राउरकेला से गया जा रही यात्री बस से पुलिस ने 3.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया था. इस मामले में बस कंडक्टर और बस के चालक श्याम सिंह को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया है (Ganja smuggler arrested in Gumla).

यह भी पढ़ें:देवघर में पुलिस को मिली सफलता, 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस पर माननीय राष्ट्रपति महोदय की खूंटी आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक गुमला के आदेशानुसार सभी समीप सीमावर्ती थानों में 24 घंटे का चेक नाका लगाया गया था. उस आदेश के आलोक में घाघरा थाना के समक्ष चेक नाका लगाया गया था. जिसमें दिनांक 14 नवंबर को सुबह थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी को सूचना मिली कि राउरकेला से घाघरा होते हुए गया- बिहार को जाने वाली रेशमी ट्रैवल्स बस संख्या बीआर 02 पीबी-7786 में बस के कंडक्टर और ड्राइवर द्वारा छुपाकर गांजा ले जाया जा रहा है.

देखें वीडियो

जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के आदेश अनुसार एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. रेशमी ट्रेवल्स बस घाघरा थाना के चेकनाका पर पहुंची तो उसे रोका गया. तलाशी लेने पर डिक्की में रखे हुए ख़ैनी के बोरे में छुपा कर रखा हुआ दो गांजा का पैकेट 3.3 किलोग्राम, दो मोबाइल और बस को जब्त करते हुए बस के कंडक्टर और चालक को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार चालक और कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि राउरकेला से गांजा की तस्करी कर बिहार में मुनाफे में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. छापेमारी दल में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, एसआई अभिषेक कुमार, प्रवीण महतो, देव प्रताप प्रधान, एएसआई अरविंद राय, नागमणि सिंह, जैप 2 के हवलदार रामजी प्रसाद सिंह, आरक्षी रविंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details