झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो नाबालिग के साथ गैंगरेप, आज कोर्ट में पीड़िता का बयान होगा दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

गुमला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जहां दो नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना में शामिल एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली है.

gang-rape-with-two-minors-in-gumla
दो नाबालिग के साथ गैंगरेप

By

Published : Oct 18, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 12:46 PM IST

रांची /गुमला:गुमला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. मामला बिशुनपुर के गुरदरी थानाक्षेत्र का है. शुक्रवार की शाम दो बहने अपने चचेरे भाई के साथ दशहरा मेला देखकर लौट रही थी. तभी शाम के वक्त प्रेम नाम के युवक ने रास्ता रोका और छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर उसने अन्य युवकों के साथ मिलकर बच्चियों के चचेरे भाई को पीटकर भगा दिया.

यह भी पढ़ेंःखेत में मिला युवती का हाथ-पैर कटा शव, दुष्कर्म की आशंका, परिजनों ने बिना बताए जलाई लाश

ईटीवी भारत को यह जानकारी गुमला सदर के एसडीपीओ मनीष चंद्रा ने दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास यह मामला शनिवार को पहुंचा. इसपर फौरन एक्शन लिया गया. दोनों बच्चियों का गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. आज कोर्ट में बच्चियों का 164 के तहत बयान दर्ज करवाया जाएगा. गुरदरी थाना में बच्चियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि उनके साथ गलत काम हुआ है. ज्यादातर युवक चापाकोना गांव के बताए जा रहे हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में शामिल सभी आरोपी ट्राइबल समुदाय से हैं. दूसरी तरफ जानकारी मिल रही है कि इस घटना के बाद से आसपास के गांव के लोग बेहद आक्रोशित हैं. गांव के लोग आरोपियों को जंगलों में खोज रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस भी छापेमारी अभियान चला रही है. गुमला के एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पछतावा होने पर एक आरोपी ने की आत्महत्या

दूसरी तरफ एसडीपीओ से यह पूछे जाने पर कि एक आरोपी की फंदे से झूलती लाश के पीछे की वजह क्या है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस कांड में एक ही थानाक्षेत्र के दो-तीन गांव के युवकों का इंवाल्वमेंट है. इस घटना की जानकारी के बाद एक गांव में ग्रामीण मीटिंग कर रहे थे. उसी दौरान अजीत उरांव नामक युवक का भी नाम आया. उस वक्त वह अपने माता-पिता के साथ मीटिंग में मौजूद था. गांव के लोगों ने उसको फटकार भी लगायी. इसी बीच वह अपने घर चला गया. थोड़ी देर बाद कमरे में फंदे से झूलता उसका शव मिला. यह पूछे जाने पर कि क्या इस मौत के पीछे कोई साजिश दिख रही है. इसके जवाब में एसडीपीओ ने कहा कि मृतक के पिता ने थाने में लिखित दिया है कि पछतावा होने पर उसके पुत्र ने आत्महत्या की है.

जहां तक अन्य आरोपियों की बात है तो सभी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि जिस जगह यह घटना हुई है, वह इलाका नक्सल प्रभावित है. इसकी सीमा लातेहार से लगी हुई है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details