गुमलाः जिला में डुमरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवकों के द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. 16 वर्षीय पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है. गुमला में छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी एक आरोपी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Gang Rape With Minor Girl: दुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, शिकंजे में सभी 6 आरोपी
गुमला में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि सोमवार को वह अपनी एक सहेली और एक रिश्तेदार के साथ लातेहार जिला स्थित सुगा बांध घूमने गयी थी. रिश्तेदार युवक ने घूमने के बाद शाम को छात्रा को उसके ताऊ के घर पहुंचाकर वापस अपने घर चंदावल लौट गया था. फिर कुछ देर के बाद छात्रा के मोबाइल पर एक नए नंबर से फोन आया. जिसमें छात्रा को घर पहुंचाने वाले युवक के माध्यम से फोन कर कहा गया कि मेरी मोटरसाइकिल खराब हो गयी है, तुम यहां पर आओ. इस पर छात्रा उसके पास जंगल के किनारे अपने रिश्तेदार से मिलने गयी तो पता चला की गांव के ही छह-सात युवक उसके रिश्तेदार को मारपीट कर फोन करवा कर छात्रा को बुलावाए हैं.
पीड़िता ने आगे बताया कि उसके वहां पहुंचने के बाद गांव के युवकों मिलकर उसके रिश्तेदार को मारपीट कर भगा दिया और छात्रा के साथ सभी युवकों ने दुष्कर्म किया. साथ ही इस बात को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. आगे पीड़िता ने कहा कि वह डर से घर में किसी को नहीं बताई. फिर बाद में अपने साथी के माध्यम से बुधवार को सुबह डुमरी थाना को इसकी सूचना दिलवाई गयी.
इस सूचना पर एसडीपीओ सिरिल मरांडी के नेतृत्व में डुमरी पुलिस मौके पर पहुंच पीड़िता का बयान लेकर छह आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर थाना ले आई है. इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला है, जिसपर मामले की गहन जांच की जा रही है. नाबालिग से गैंगरेप मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. यहां बता दें कि नाबालिग के माता-पिता दूसरे राज्य में काम करते हैं और वह डुमरी थाना स्थित गांव में रहकर पढ़ाई करती है. इन दिनों विद्यालय बंद होने के कारण अपने ताऊ के घर पर रहती है.