गुमला: कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष गुमला में गणेश पूजा कहीं भी भव्यता के साथ नहीं की जा रही है. वैसे जिला मुख्यालय में हर वर्ष चार-पांच जगहों पर बड़े ही उत्साह के साथ पूजा की जाती रही है. लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस ने लोगों के त्योहार पर भी खलल डाल रहा है. वैसे तो गुमला में हर वर्ष 3 दिनों तक पूजा के दौरान चहल पहल रहती थी. इस वर्ष हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. जिन स्थानों पर पूजा होती है वहां पर छोटे गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सादे तरीके से पूजा-अर्चना की जा रही है. साज-सज्जा, वह म्यूजिक सिस्टम और वह उत्साह कहीं नहीं देखा जा रहा है.
कोरोना ने डाला त्योहार पर खलल, सादगी के साथ मनाई जा रही गणेश पूजा - गुमला में मनाया गया गणेश पूजा
गुमला में गणेश पूजा कहीं भी भव्यता के साथ नहीं की जा रही है. बता दें कि कोरोना के कारण पूजा पर भी खासा असर देखा जा रहा है. पूरी सादगी के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है.
गुमला में गणेश पूजा
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिबू सोरेन पत्नी रूपी संग होम आइसोलेशन में गए, पहले से होम क्वॉरेंटाइन में हैं बेटे हेमंत
सादगी के साथ पूजा अर्चना
ब्लू डायमंड सोसाइटी के शशिप्रिया बंटी ने बताया कि ब्लू डायमंड सोसाइटी पिछले 27 वर्षों से लगातार गणेश पूजा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ करती आ रही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण बड़े ही सादे समारोह के साथ भगवान गणेश की पूजा की जा रही है.