झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः बीएसएफ हेड कांस्टेबल को दी गई अंतिम विदाई, भारत-बांग्लादेश सीमा पर हुए थे शहीद - मुर्शिदाबाद में शहीद हुए हेड कांस्टेबल का अंतिम संस्कार

भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित मुर्शिदाबाद में शहीद हुए गुमला के हेड कांस्टेबल जुनुल टोपनो को अंतिम विदाई दी गई. उनके पैतृक गांव में पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था.

शहीद का शव पैतृक गांव लाया गया

By

Published : Sep 30, 2019, 11:47 PM IST

गुमला: भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित मुर्शिदाबाद में बीएसएफ के पद पर तैनात हेड कांस्टेबल जुनुल टोपनो को अंतिम विदाई दी गई. सोमवार को उनके पैतृक गांव गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्या गाढ़ाटोली में बीएसएफ के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. अंतिम संस्कार के बाद जुनूल के परिजनों को बीएसएफ के इंस्पेक्टर ने 33 हजार रुपए नकद राशि दी.

देखें पूरी खबर


मुर्शिदाबाद से हेड कांस्टेबल का पार्थिव शरीर लेकर आए बीएसएफ के इंस्पेक्टर रामहित यादव और इंस्पेक्टर एनके सिंह ने बताया कि जुनूल टोपनो मुर्शिदाबाद में वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उन्होंने बताया कि सीमा पर ड्यूटी के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों का जुनूल टोपनो ने पीछा किया. इसी दौड़ाने उनका पैर फिसला और पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरे जिससे वह शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें-लगातार बारिश से बीसीसीएल ब्लॉक-2 हुआ जलमग्न, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस का काम बाधित

अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था. हर किसी की आंखें नम थी. वहीं, अंतिम संस्कार के दौरान प्रखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद थे. शहीद हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी ने बताया कि 1 महीना पहले ही वो छुट्टी पर आए थे. जिसके बाद 20 अगस्त को छुट्टी खत्म होने के बाद वह वापस ड्यूटी पर लौट गए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

Gumla news

ABOUT THE AUTHOR

...view details