गुमला: भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित मुर्शिदाबाद में बीएसएफ के पद पर तैनात हेड कांस्टेबल जुनुल टोपनो को अंतिम विदाई दी गई. सोमवार को उनके पैतृक गांव गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्या गाढ़ाटोली में बीएसएफ के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. अंतिम संस्कार के बाद जुनूल के परिजनों को बीएसएफ के इंस्पेक्टर ने 33 हजार रुपए नकद राशि दी.
मुर्शिदाबाद से हेड कांस्टेबल का पार्थिव शरीर लेकर आए बीएसएफ के इंस्पेक्टर रामहित यादव और इंस्पेक्टर एनके सिंह ने बताया कि जुनूल टोपनो मुर्शिदाबाद में वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उन्होंने बताया कि सीमा पर ड्यूटी के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों का जुनूल टोपनो ने पीछा किया. इसी दौड़ाने उनका पैर फिसला और पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरे जिससे वह शहीद हो गए.