गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसका सिर पत्थर से कुचल दिया गया था. शव बरामद होने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक नाबालिक है.
युवक की हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, लड़की का पहला बॉयफ्रेंड ही निकला दूसरे प्रेमी का हत्यारा - गुमला में युवक की निर्मम हत्या
गुमला में शुक्रवार को हुए युवक की हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है, साथ ही इस घटना में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
![युवक की हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, लड़की का पहला बॉयफ्रेंड ही निकला दूसरे प्रेमी का हत्यारा Four youth arrested for killing young man in Gumla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10017961-1006-10017961-1608993816813.jpg)
ये भी पढ़ें-नेता विहीन विपक्ष पर सीएम सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया, बोकारो स्टील प्लांट को लेकर दिया बड़ा बयान
एसपी ने बताया कि 25 दिसंबर की सुबह घाघरा पुलिस को सूरज की हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में घाघरा थाना और सैट बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद मृतक के परिजन से फर्द बयान लेकर मामल दर्ज किया था और 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. चारों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.