गुमला:जिले के बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में नक्सलियों के विरुद्ध रणनीति बनाने और सामूहिक रूप से कार्रवाई करने के उद्देश्य से अंतर जिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रांची, गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिला के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में एसडीपीओ दीपक कुमार ने कहा कि नक्सली संगठन के विरुद्ध राज्य में बड़ी सफलताएं मिली हैं. जिसमें 15 लाख का इनामी जीदन गुड़िया और 2 लाख का इनामी पुनई उरांव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. वहीं 1 लाख का इनामी ढुल्लू टोपनो, टेंपू हजाम को हाल में गिरफ्तार किया गया है. 1 लाख के इनामी गोपाल होरो की दुर्घटना में मौत हो गई है. जिस कारण संगठन की जमीन कमजोर हो गई है, स्थानीय लोग भी अब संगठन से दूरी बना चुके हैं. ऐसे में बचे हुए नक्सली और दस्ते के सदस्यों के विरुद्ध अंतिम प्रहार की जरूरत है, जिसके लिए चारों जिलों को मिलकर कार्रवाई करनी होगी.