गुमला:जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की घटना (Robbery Incident) को अंजाम देने जा रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन गोली और एक कार बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
एसपी हरदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर बसिया एसडीपीओ विकास लागुरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में निकले चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कामडारा बाकूटोली निवासी रोशन नायक, कोलेबिरा लसिया निवासी नितेश कुमार, खूंटी निवासी रूपेश सिंह और रांची निवासी कार्तिक कुमार शामिल है.
वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी गिरफ्तार
एसडीपीओ विकास लागुरी ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कुरकुरा महाबुआग रोड पर तेतरटोली महादेव मंदिर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इसी क्रम में एक सफेद कार पुलिस को देखकर चेकनाका के कुछ दूर पहले ही गाड़ी को घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा, तलाशी के क्रम में कार से दो पिस्टल, 3 जिंदा गोली बरामद किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढे़ं: मानव तस्कर के चंगुल से नाबालिगों को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी अभियान में ये थे शामिल
गुमला में आए दिन अपराध की घटना सामने आती है. हालांकि पुलिस भी अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और अरपाधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है, लेकिन पुलिस अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. सोमवार को भी पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने गई टीम में अंचल निरीक्षक बसिया बैजू उरांव, कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव, बसिया थाना प्रभारी अनिल लिंडा, जितेंद्र सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे.