हजारीबागः पुलिस ने 30 अप्रैल को ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि गिरफ्त में आया आरोपियों में मुख्य आरोपी फरार चल रहा है. इस कारण पुलिस अभी खुलासा नहीं कर रही है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, की जा रही गहन पूछताछ - ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले का खुलासा
हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या मामला में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं. फिलहास पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
![ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, की जा रही गहन पूछताछ Four accused arrested in murder case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7079682-613-7079682-1588744212589.jpg)
ये भी पढ़ें-धनबाद: कांग्रेस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, बाहर फंसे मजदूरों को फ्री मिलेगी मदद
हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के कार्मेल चौक के पास ट्रक ड्राइवर हत्या मामला में पुलिस को सफलता मिली है. जिसने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं, लेकिन इस खबर पर पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी फरार चल रहा है इस कारण पुलिस मामले का खुलासा नहीं किया है चारों आरोपी हजारीबाग के विभिन्न थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. अब तक जो जानकारी मिली है की ट्रक लूटने के उद्देश्य से हत्या किया गया जब ट्रक ड्राइवर ने विरोध किया तो उसकी हत्या की गई. उसके पॉकेट में 6000 ट्रक मालिक ने दिया था उसे भी आरोपियों ने लूट लिया.