गुमला:पुलिस ने रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों के नाम रवि गुप्ता, दीपक पत्ती, साहेब भांट और ओमप्रकाश पाठक है. आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली, दो मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है. रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या का आरोपी दीपक गिरफ्त से बाहर, पुलिस ने जारी किया इश्तेहार
हार्डवेयर दुकान के बाहर की थी फायरिंग
एसपी हरदीप जनार्दन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 फरवरी को प्रिया हार्डवेयर एंड पेंट्स दुकान के पास फायरिंग कर कुछ अपराधियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इस मामले में केस दर्ज किया गया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की गठन भी किया गया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दुकानदार को फोन कर मांगी थी लेवी
एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कराने वाले दुकानदार के फोन पर 25 फरवरी को एक कॉल आया जिसमें सामने वाले शख्स ने अपना नाम रवि गुप्ता बताया और उसने लेवी की मांग की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर अंबागढ़ मोर और मुरकुंडा के पास से चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. पूछताछ में आरोपियों ने गोलीबारी करने और लेवी मांगने की बात को स्वीकार कर लिया है. इससे पहले जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उसमें चंदन वर्मा, विवेक कुमार, निशांत राही और सूरज पासवान शामिल है.