गुमला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं. अब मुख्य धारा में शामिल होने के बाद एक पूर्व नक्सली ने 'स्थानीय सरकार' में भागीदारी के लिए कदम बढ़ा दिए हैं. गुमला में भाकपा माओवादी के पूर्व सब जोनल कमांडर नक्सली जोसेफ एक्का ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. जोसेफ एक्का के नामांकन पत्र दाखिल करने से अटकलों का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022ः सीट आरक्षित होने से डूब गई थी निवर्तमान सदस्य की सपनों की नैया, शादी कर प्रेमिका बनी खेवैया
इन दिनों में गांवों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर गतिविधियां तेज हैं. तीसरे चरण में गुमला के तीन प्रखंडों चैनपुर, डुमरी और जारी में होने वाले चुनाव के लिए सोमवार 2 मई को अंतिम दिन था. इससे पहले यहां जिला परिषद सदस्य पद के लिए पूर्व नक्सली सहित कुल छह प्रत्याशियों ने निर्वाचन प्राधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
जानकारी के अनुसार चैनपुर प्रखंड से मेरी लकड़ा, यमुना कुमारी टोप्पो, जसिंता देवी और डुमरी प्रखंड से पूर्व नक्सली जोसेफ एक्का और बेल साजर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि जारी से सरोज हेमरोम ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
बता दें कि पूर्व नक्सली जेल से सजा काटने के बाद वर्तमान में मुख्य धारा में लौट आया. पूर्व नक्सली जोसेफ एक्का अब गांव में रहकर खेती कर रहा है. इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की प्रक्रिया शुरू हुई तो तीसरे चरण में पूर्व नक्सली जोसेफ एक्का ने डुमरी प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
जनता दे मौकाःनामांकन कर लौटने के दौरान जोसेफ ने बताया कि उसने मजबूरी में हथियार थामा था. जेल में सजा काटने के दौरान मुझे गलती का एहसास हुआ. जोसेफ ने बताया कि मुख्य धारा से जुड़ कर समाज में बदलाव और ग्रामीण के परिवेश में बेहतरी लाने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. समाज के बीच में रहकर ही सेवा करने का मौका मिला है तो जनता की अपेक्षा पर खरा उतरूंगा.