झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः फुटबॉल लीग का आयोजन, ग्रामीण प्रतिभा निखारने की कोशिश - झारखंड न्यूज

गुमला जिला फुटबॉल संघ परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में फुटबॉल लीग का आयोजन किया गया है. ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने और उन्हें बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

गुमलाः फुटबॉल लीग का आयोजन

By

Published : Jul 18, 2019, 11:57 PM IST

गुमला: एक समय था जब जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता था. यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर राज्य और देश में अपना नाम रोशन किया है. खासकर, गुमला जिला फुटबॉल और हॉकी खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है. यहां से महिला और पुरुष टीमों के लिए खिलाड़ी खेलते थे.

देखें पूरी खबर

खेल नगरी के रूप में जाना जाने वाला गुमला जिला आज अपने खिलाड़ियों की कमी से जूझ रहा है. इसी को लेकर गुमला जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने के लिए जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया गया है. इस लीग मैच में 11 टीम में शामिल है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी चयनित हुए हैं.

जिला फुटबॉल संघ के सदस्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी को जिला में आकर खेलने का मौका मिलता है. इसके तहत जिला फुटबॉल संघ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के उत्थान के लिए इस लीग मैच से जिलास्तरीय टीम बनाती है और उसके बाद जिलास्तरीय अंतर फुटबॉल टूर्नामेंट होता है.

ये भी देखें-कमजोर मानसून से किसान परेशान, ताक रहे आसमान

इस तरह जिलास्तर के खिलाड़ी का चयन होता है. जिसका संचालन झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन करती है. इसमें चयनित फुटबॉल के खिलाड़ियों को संतोष ट्रॉफी खेलने का मौका मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details