गुमला: एक समय था जब जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता था. यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर राज्य और देश में अपना नाम रोशन किया है. खासकर, गुमला जिला फुटबॉल और हॉकी खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है. यहां से महिला और पुरुष टीमों के लिए खिलाड़ी खेलते थे.
खेल नगरी के रूप में जाना जाने वाला गुमला जिला आज अपने खिलाड़ियों की कमी से जूझ रहा है. इसी को लेकर गुमला जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने के लिए जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया गया है. इस लीग मैच में 11 टीम में शामिल है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी चयनित हुए हैं.