झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को किया जागरूक

गुमला में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को लेकर एसपी और एसडीओ के नेतृत्व में बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र का मुआयना किया और बिना ई-पास के सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई की गई.

flag march taken out in gumla
फ्लैग मार्च

By

Published : May 17, 2021, 12:17 PM IST

गुमला: जिले में कोरोना के चेन को तोड़ने और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कड़ाई से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सड़कों पर उतरी. इस दौरान गुमला के पटेल चौक से मेन रोड टावर चौक, सिसई रोड, जशपुर रोड से थाना रोड होते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थान पर बाइक से फ्लैग मार्च जवानों के साथ निकाला गया. इस दौरान अधिकारियों ने गुमला के प्रस्तावित प्रखंड टोटो तक बाइक से क्षेत्र का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन से दुमका में ठप रहा बस परिचालन, स्टॉप पहुंचे भूले-भटके यात्री हुए परेशान

लॉउडस्पीकर से उपरोक्त सुरक्षा सप्ताह के बाबत आवश्यक जारी गाइडलाइन को विस्तारपूर्वक बताया. कहा कि बगैर ई-पास के किसी भी सूरत पर मूवमेंट नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने यहां तक बताया कि चार चक्के और बाइक से भी किसी भी सूरत में किसी को भी मूवमेंट की अनुमति नहीं होगी. बिना ई-पास के कोई भी मुवमेंट करता है तो उनके खिलाफ नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सदर एसडीओ रवि आनंद, बीडीओ संध्या मुंडू और थानेदार मनोज कुमार ने शहर के चौक चौराहों पर टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों के ई-पास का भी निरीक्षण किया और हिदायत देकर छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details