झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla News: 5 वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार - गुमला न्यूज

गुमला में पांच साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई. हत्या की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो आंगनबाड़ी जा रही थी.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 3, 2023, 10:16 AM IST

Updated : May 3, 2023, 11:13 AM IST

गुमलाः जिले में पांस साल की मासूम बच्ची की नृशंष हत्या की खबर सामने आयी है. घटना बसिया थाना क्षेत्र के बंबियारी गांव की है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने आरोपी हत्यारे रवि को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Gumla Crime News: गुमला में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर ली जान

धारदार हथियार से हत्याःमिली जानकारी के अनुसार बसिया थाना क्षेत्र के बंबियारी गांव निवासी रंजीत सिंह की 5 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई है. बच्ची का नाम रितिका कुमारी है. हत्या की घटना को बुधवार अहले सुबह अंजाम दिया गया है. गांव के ही 25 वर्षीय रवि सिंह नामक युवक बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रितिका अपने घर के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गई थी. इसी बीच धारदार हथियार से रवि ने उसके गले पर वार कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. उसकी रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकले, तब तक मासूम पर वार करने वाला रवि फरार हो चुका था.

हत्या का आरोपी गिरफ्तारः आनन-फानन में घायल बच्ची को लोगों ने तुरंत रेफरल अस्पताल बसिया पहंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्ची के हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस हत्यारे रवि की तलाश में लगातार छापेमारी करने लगी. इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली और आरोपी हत्यारे को पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि किन कारणों से उसने इस घटना को अंजाम दिया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं बच्ची की मौत के बाद से घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : May 3, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details