झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

FIFA U-17 Womens World Cup: कप्तान बिटिया का टीवी पर खेल देखेंगे मजदूर मां बाप, प्रशासन ने लगवाया टीवी-इन्वर्टर

फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप का आगाज (FIFA U-17 Womens World Cup ) 11 अक्टूबर मंगलवार से शुरू हो रहा है. इसमें भारतीय टीम का नेतृत्व गुमला की फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव कर रही हैं. आज रात आठ बजे से भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप ए के पहले मुकाबले में मेजबान भारत का मुकाबला अमेरिका से होगा. कप्तान बिटिया का मैच उसके मजदूर मां-बाप भी देख सकें, इसके लिए प्रशासन ने अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम की कप्तान अष्टम उरांव के घर पर टीवी और इन्वर्टर लगवाया. पढ़ें अष्टम की संघर्ष भरी दास्तान..

FIFA U-17 Womens World Cup Indian captain Ashtam house TV installed by Gumla administration
कप्तान बिटिया का टीवी पर खेल देखेंगे मजदूर मां बाप

By

Published : Oct 11, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 4:38 PM IST

गुमलाः फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप (FIFA U-17 Womens World Cup ) में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही झारखंड के गुमला जिले की बिशुनपुर प्रखंड की बेटी अष्टम उरांव का खेल अब उसके माता पिता भी देख सकेंगे. फुटबॉल खिलाड़ी के माता-पिता मजदूरी करते हैं और उनके पास टीवी की व्यवस्था नहीं थी. लेकिन अब प्रशासन ने झारखंड का मान बढ़ाने वाली अष्टम के घर टीवी और इन्वर्टर पहुंचा दिया है. इसी के साथ झारखंड की शान अष्टम के घर तक पहुंचने में इस खिलाड़ी को कोई परेशानी न हो, इसलिए प्रशासन ने खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है.

ये भी पढ़ें-अंडर-17 महिला विश्व कप: पटनायक ने मेजबान शहर का लोगो जारी किया

बता दें कि फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिली है. मंगलवार को इसमें ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम में भारत और अमेरिका के बीच मैच खेला जाना है. इसको लेकर देश भर के खेल प्रेमियों की निगाह मुकाबले पर टिकी है. भारतीय टीम का नेतृत्व झारखंड की बेटी कर रही है, उसके परिवारवाले भी अपनी बेटी का खेल देख सकें. इसलिए प्रशासन की पहल पर बीडीओ और खेल पदाधिकारी ने अष्टम के घर पर बकायदा टीवी और इन्वर्टर पहुंचाया. टीवी, इन्वर्टर अष्टम के माता-पिता को सौंप दिया गया है, जिससे वो बेटी के नेतृत्व में फुटबॉल मैच में अमेरिकी टीम का मुकाबला कर रही भारतीय टीम का मैच देख सकें.

दखें पूरी खबर

बेटी के नाम से बनने वाली सड़क बना रहे मां-बापः झारखंड के लोगों के लिए यह भी जानना जरूरी है कि गुमला की बेटी ने संघर्ष के रास्ते पर चलकर गरीबी को पीछे छोड़कर गुमला का मान बढ़ाया है. आज अष्टम को भारतीय टीम की कप्तानी करने का सौभाग्य मिला है. यह उसके गरीब अभिभावकों के लिए गर्व का क्षण है. मंगलवार रात आठ बजे गुमला की बेटी की अगुवाई में टीम पिछले संस्करण की उपविजेता अमेरिका को चुनौती देगी. लेकिन गरीबी के कारण उसके माता पिता आज के दिन भी 250 रुपये रोज की दिहाड़ी पर सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, जिस सड़क को प्रशासन उनकी बेटी के नाम से बनवा रहा है.


क्या कहते हैं मां-बापः वहीं, अष्टम के पिता हीरा उरांव ने कहा कि मजदूरी नहीं करेंगे तो परिवार का पेट भला कैसे भरेगा, जबकि मां तारा देवी को खुशी है कि उनकी बेटी भारत की कप्तान बन गई है. वह बताती हैं कि अष्टम शुरू से ही जुझारू रही है, वह जिस काम को ठान लेती है उसे पूरे मन के साथ करती है. मां तारा ने कहा कि अपनी बेटी को गरीबी के कारण पानी भात और बोथा साग खिला कर बड़ा किया है, जब उनकी बेटी नौकरी करने लगेगी तो वह दिहाड़ी मजदूरी का काम छोड़ देंगे.

मां-बाप को सम्मानित किया, अष्टम के नाम से स्टेडियमः जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बुन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी छन्दा भट्टाचार्य ने कहा कि अष्टम के सम्मान में जिला प्रशासन की ओर से उसके घर तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. लेकिन उसके माता-पिता उसी सड़क के निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता है. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन के स्तर पर अष्टम के घर पर टीवी और इन्वर्टर लगवा दिया गया है ताकि उसके घर वाले भी मैच का सजीव प्रसारण देख सकें. मौके पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. वहीं आगे कहा प्रशासन स्तर से आने वाले समय में अष्टम के सम्मान में स्टेडियम भी बनवाया जाएगा.

रात आठ बजे से होगा मैचः 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप में ग्रुप ए का पहला मुकाबला मेजबान भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा. यह मैच रात आठ बजे से होगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग Voot पर होगी. बता दें कि भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप की अन्य टीम मोरक्को, ब्राजील और अमेरिका हैं. इस टूर्नामेंट में चार-चार टीम के चार ग्रुप बनाए गए हैं, जिनके मुकाबले भारत के तीन शहरों में आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 11, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details