झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में मंगेतर ने युवती को मार डाला, चाकू से किए ताबड़तोड़ 25 वार - Fiance kills girl in Gumla

गुमला में मंगेतर ने ही युवती को मार डाला (Fiance Kills Girl In Gumla). आरोपी ने रिश्तेदार के घर रह रही युवती पर ताबड़तोड़ 25 वार किए. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.

Fiance kills girl in Gumla
गुमला में मंगेतर ने युवती को मार डाला

By

Published : Nov 14, 2022, 8:37 PM IST

गुमला:गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र में सरुडा गांव में सोमवार शाम एक युवक ने अपनी मंगेतर की निर्मम हत्या कर दी (Fiance Kills Girl In Gumla). आरोपी ने मंगेतर पर चाकू से ताबड़तोड़ 25 से अधिक वार किए, इसके बाद फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में हाईटेंशन लाइन टॉवर पर युवक चढ़ा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO



मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा के कुरडेग निवासी जेनेविभा तिर्की डेढ़ महीने से अपने एक रिश्तेदार सरुडा गांव निवासी तीजन एक्का के घर में रहती थीं. जेनेविभा का लगभग 5 माह पूर्व रायडीह के सिकोय निवासी अरविंद कुजूर से इंगेजमेंट हुई थी. अरविंद भी बीच बीच में जेनेविभा से मिलने सरुडा आया करता था. सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे अरविंद सरुडा आया और तीजन एक्का के घर में घुसते ही उसने जेनेविभा के सीने में चाकू घोंप दिया.

आरोपी ने मंगेतर के सीने में लगातार 20-25 वार किए. इस बीच उसका शोर सुनकर तीजन एक्का पहुंचीं और जेनेविभा को छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान तीजन के हाथ में भी जख्म हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जेनेविभा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने जेनेविभा को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर बसिया थाना प्रभारी छोटू उरांव रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा.


परिजनों के अनुसार पहले भी अरविंद, जेनेविभा के साथ मामूली बात को लेकर मारपीट कर चुका था. जेनेविभा जीएनएम के पद पर सदर अस्पताल सिमडेगा में कार्यरत थीं. इससे पहले बचपन में ही माता पिता के गुजर जाने पर उसे उसके बड़े पिताजी ने पाला पोषा था, उन्होंने ही जीएनएम की पढ़ाई भी कराई थी. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details