झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Godda Crime News: गोड्डा में आत्महत्या, मुस्तकीम की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने दे दी जान - झारखंड न्यूज

गोड्डा में आत्महत्या का मामला सामने आया है. महगामा थाना क्षेत्र में मुस्तकीम नामक लड़के द्वारा छेड़छाड़ से तंग आकर कॉलेज छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Fed up with molestation girl committed suicide in Godda
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 28, 2023, 5:24 PM IST

गोड्डाः अगर मौका रहते कार्रवाई होती, उसके साथ हुए वाकये पर गौर किया जाता तो शायद आज वो जिंदा होती. पिता ने थाने में अर्जी तो दी थी लेकिन लोक-लाज और मन में खौफ इतना भर गया था कि उस बोझ के साथ उसे जिंदा रहना गंवारा नहीं लगा और उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. गोड्डा जिला का ये वाकया एक 18 साल की लड़की के साथ गुजरी है, जिसने छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें- Giridih News: बगोदर के जंगल में मिला तीन दिनों से लापता महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

गोड्डा में छेड़छाड़ से तंग छात्रा द्वारा आत्महत्या के मामले ने सबको सकते में डाल दिया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महगामा थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय छात्रा के गांव के ही मुस्तकीम नामक युवक ने उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ का प्रयास किया गया था. साथ ही लड़की को धमकी देते हुए उसका मोबाइल भी युवक के द्वारा तोड़ दिया गया था. इस बात की शिकायत लड़की के पिता ने महगामा थाने में बुधवार को ही दी थी और कार्रवाई की मांग की थी.

लेकिन इस घटना से लड़की काफी डर गयी थी और मुस्तकीम की धमकी से वो दहशत में थी. इस घटना के बाद डरी सहमी लड़की ने छेड़खानी के दूसरे दिन (गुरुवार) आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इधर दोनों घटनाओं को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी और महगामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार घटनास्थल का जायजा लेने के लिए लड़की के घर पहुंचे. घटना के बाद से लड़की के परिजन काफी बदहवास हैं, उन्होंने इस मामले में कार्रवाई कर अपनी पुत्री को इंसाफ दिलाने की मांग की, साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details