झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: संपत्ति विवाद में पिता ने बेटे की हत्या कराई, सभी आरोपी गिरफ्तार - गुमला में पिता ने बेटे की हत्या कराई

गुमला के मकरा गांव में बुद्धेश्वर उरांव के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बुद्धेश्वर की उसके पिता ने संपत्ति विवाद में हत्या करा दी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

हत्या
हत्या

By

Published : Sep 9, 2020, 10:29 PM IST

गुमला: जिले के भरनो थाना क्षेत्र के मकरा गांव में 5 सितंबर की रात को बुद्धेश्वर उरांव का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था. इसको लेकर अपहृत बुद्धेश्वर उरांव के भाई सुकेश्वर उरांव ने भरनो थाना में बुधेश्वर का अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया था.

पिता ने बेटे की हत्या कराई.

थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस पर अनुसंधान में जुट गई. अनुसंधान के क्रम में ही पुलिस को या पता चली कि अपहृत बुद्धेश्वर का अपने पिता और सौतेली मां और सौतेले भाई से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.

जिसके बाद पुलिस ने बुधेश्वर उरांव के पिता व सौतेली मां और सौतेला भाई को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की, तो तीनों ने बुद्धेश्वर का अपहरण कराने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

उन्होंने बताया कि बुद्धेश्वर के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण उन लोगों ने बुद्धेश्वर की अपहरण कराकर हत्या करा दी.

उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि इसके लिए उन्होंने 75,000 रुपये की सुपारी हत्यारों को दी थी. जिस रात बुधेश्वर का अपहरण हुआ था उस रात घर के सारे दरवाजों को उन्होंने खुला ही छोड़ दिया था.

रात में करीब 11:00 बजे के आस-पास अपहरणकर्ता घर पहुंचे उस समय बुद्धेश्वर को बांधने के लिए रस्सी उसके पिता ने ही अपहरणकर्ताओं को दी थी.

एसपी ने अपने कार्यालय के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि बुद्धेश्वर उरांव का अपहरण कर लिए जाने का मामला उसके सगे भाई ने भरनो थाना में दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ेंःगोड्डाः साध्वी दुष्कर्म कांड का दूसरी आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने कहा कड़ी सजा दिलाएंगे

जिस पर पुलिस अनुसंधान कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि बुद्धेश्वर का अपने पिता ,सौतेली मां और सौतेले भाई के साथ पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस ने जब तीनों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारी बात को पुलिस के समक्ष रख दी.

एसपी ने बताया कि अपहृत बुधेश्वर की हत्या कर दी गई है . उसके शव को सिसई थाना के भुरसो रोड में एक मकई के खेत में दोनों हाथों को रस्सी से बांधकर और शरीर में पत्थर बांधकर कुएं में डाल दिया गया था. अपहरणकर्ताओं द्वारा बताई गई निशानदेही पर उसके शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में और आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details