झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में जंगली भालू का हमला, बाप-बेटे की मौत

गुमला के भरनो में जंगली भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.

father and son died in bear attack in gumla
गुमला में जंगली भालू का हमला

By

Published : Apr 21, 2022, 11:48 AM IST

गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड के अम्बेरा नगेसियाटोली गांव में जंगली भालू के हमले से एक ग्रामीण ललित किसान और उसके पुत्र मंगलेश्वर किसान की मौत हो गई. जबकि सुभाष किसान गंभीर रुप से घायल है. तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायल सुभाष किसान को सिसई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है.

घटना गुरुवार अहले सुबह 6 बजे की है. तीनों खेत मे हल चलाने गये हुए थे तभी भालू ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें ललित किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र मंगलेश्वर किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details