गुमला में जंगली भालू का हमला, बाप-बेटे की मौत - bear attack in gumla
गुमला के भरनो में जंगली भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.
गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड के अम्बेरा नगेसियाटोली गांव में जंगली भालू के हमले से एक ग्रामीण ललित किसान और उसके पुत्र मंगलेश्वर किसान की मौत हो गई. जबकि सुभाष किसान गंभीर रुप से घायल है. तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायल सुभाष किसान को सिसई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है.
घटना गुरुवार अहले सुबह 6 बजे की है. तीनों खेत मे हल चलाने गये हुए थे तभी भालू ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें ललित किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र मंगलेश्वर किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.