झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विषाक्त भोजन खाने से पिता-पुत्र की मौत, परिवार के तीन सदस्यों की स्थिति गंभीर - Rims

गुमला के भरनो प्रखंड क्षेत्र के महूगांव टंगराटोली गांव में विषाक्त भोजन खाने से बाप-बेटे की मौत हो गई है. वहीं परिवार के तीन सदस्यों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौके पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि गंभीर रूप से बीमार अन्य सदस्यों को इलाज के लिए भरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

विषाक्त भोजन खाने से पिता-पुत्र की मौत

By

Published : Aug 30, 2019, 12:05 PM IST

गुमला: जिले के भरनो प्रखंड क्षेत्र के महूगांव टंगराटोली गांव में विषाक्त भोजन खाने से बाप-बेटे की मौत हो गई है. वहीं परिवार के तीन सदस्यों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

देखें पूरी खबर


ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि गंभीर रूप से बीमार अन्य सदस्यों को इलाज के लिए भरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं:पीएम मोदी ने किया फिट इंडिया लॉन्च, बोले- प्रत्येक नागरिक को फिट बनाना लक्ष्य
मरने वालों में 55 साल के गोंदे उरांव और उनका 10 वर्षीय बेटा अर्जुन उरांव शामिल है, जबकि मृतक गोंदे उरांव की 50 वर्षीय पत्नी फुलमनी देवी,18 वर्षीय एतवारी कुमारी और 13 वर्षीय सुकारो कुमारी गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के घर का मुआयना किया, जहां से पुलिस ने धान के खेतों में प्रयोग करने वाला कीटनाशक दवा पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details