गुमला: जिले के सिसई प्रखंड क्षेत्र के गोखलपुर गांव के रहने वाले किसान शिवनाथ उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि शिवनाथ ने आर्थिक तंगी के कारण ऐसा खौफनाक कदम उठाया. मृतक किसान के आश्रितों में उनकी पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है, जिनके आगे की जिंदगी की गुजर बसर और पढ़ाई लिखाई के बारे में सोचने वाला अब कोई नही है.
फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान शिवनाथ उरांव ने केसीसी के जरिए 35 हजार रूपये का कृषि लोन बैंक ऑफ इंडिया से लिया था, जिसका ब्याज बढ़कर 50 हजार रूपये हो गया था, साथ ही उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर मिला था जो अधूरा ही बन पाया था. परिजनों के भरण पोषण के साथ-साथ कर्ज के बोझ से दब चुका था, जिसे चुकाने के लिए किसान ने यूपी के ईट भट्ठे के मालिक से भी 20 हजार रूपये का कर्ज लिया था.