झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी झेल रहे किसान ने की आत्महत्या, कर्ज के कारण बेच दी थी जमीन - झारखंड न्यूज

किसान शिवनाथ उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने बताया कि शिवनाथ ने आर्थिक तंगी के कारण ऐसा खौफनाक कदम उठाया.

आर्थिक तंगी झेल रहे किसान ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 22, 2019, 3:39 PM IST

गुमला: जिले के सिसई प्रखंड क्षेत्र के गोखलपुर गांव के रहने वाले किसान शिवनाथ उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि शिवनाथ ने आर्थिक तंगी के कारण ऐसा खौफनाक कदम उठाया. मृतक किसान के आश्रितों में उनकी पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है, जिनके आगे की जिंदगी की गुजर बसर और पढ़ाई लिखाई के बारे में सोचने वाला अब कोई नही है.

आर्थिक तंगी झेल रहे किसान ने की आत्महत्या

फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान शिवनाथ उरांव ने केसीसी के जरिए 35 हजार रूपये का कृषि लोन बैंक ऑफ इंडिया से लिया था, जिसका ब्याज बढ़कर 50 हजार रूपये हो गया था, साथ ही उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर मिला था जो अधूरा ही बन पाया था. परिजनों के भरण पोषण के साथ-साथ कर्ज के बोझ से दब चुका था, जिसे चुकाने के लिए किसान ने यूपी के ईट भट्ठे के मालिक से भी 20 हजार रूपये का कर्ज लिया था.

ये भी पढ़ें-राज्य निर्वाचन अधिकारी से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल, वोटिंग का समय बढ़ाने की मांग

किसान की पत्नी ने बताया कि वो अपने मवेशियों को लेकर खेत की चराने के लिए गई थी. जब शाम में घर आई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. अनहोनी की आशंका के बीच जब उसका बेटा घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसा तो उसके अपने पिता को फांसी के फंदे लटका हुआ पाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details