झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: कुआं में डूबने से किसान की मौत, परिवार में मातम - गुमला में कुआं में डूबने से किसान की मौत

गुमला में कुआं में गिरने से अल्वी यूनुस लकड़ा नाम के एक किसान की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.

Farmer drowned in well in Gumla
कुआं में डूबने से किसान की मौत

By

Published : Mar 2, 2021, 5:13 AM IST

गुमला:जिले के सदर थाना क्षेत्र के उर्मी गांव में 50 वर्षीय किसान अल्वी यूनुस लकड़ा की कुआं में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-मकान और दुकान में लगी आग, 85 वर्षीय महिला की मौत

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्रटम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. परिजनों ने बताया कि अल्वी यूनुस सुशील कुजूर के कुआं से पानी निकाल कर खेत में पटाने गया था, लेकिन वह पानी लेकर वापस नहीं आया. कुछ देर बाद जब लोग देखने गए तो उसका शव कुएं में पाया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details