गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जाहूपपाठ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को कामयाबी मिली है. नक्सलियों ने जंगल में जमीन के अंदर विस्फोटक समेत कई सामान छिपाकर रखे थे.
विस्फोटक के साथ मिले ये सामान
सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को जो सामान मिले हैं उसमें इलेक्ट्रिक डेटोनेटर- 9 पीस, नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर- 40 पीस, कारडेक्स वायर विस्फोटक, जिलेटिन स्टिक (पावर स्टिक) चार पीस 500 ग्राम, एक्सप्लोसिव अमोनियम नाइट्रेट और एक स्टील का डब्बा शामिल है.