झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर गुमला में कार्यक्रम, बालिकाओं से जुड़ी बातों पर हुई चर्चा - National Girls Day

भारत सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को गुमला में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जा रहा है. सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की ओर से गुमला सदर अस्पताल में बालिकाओं से जुड़ा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Event organized in Gumla on occasion of National Girls Day
राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 24, 2020, 6:23 PM IST

गुमला:सदर अस्पताल के सभागार में भारत सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग कि जिला स्तरीय इकाई के सहयोग से जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई बालिकाओं ने जीवन के महत्व से जुड़ी बातों को एक-दूसरे के साथ साझा किए.

देखें पूरी खबर

सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित बालिका दिवस कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए बालिकाओं ने अपने हक और अधिकार के साथ-साथ समाज में बराबरी करते हुए भविष्य से जुड़ी बातों पर चर्चा की. इस कार्यक्रम के तहत गुमला को लैब डिस्टिक के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है. यहां से जो अच्छी चीजें निकलेंगे उसको राज्य के अन्य जिलों में विस्तारित किया जाएगा. सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के सदस्य ने बताया की राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य है कि समाज में बालिकाओं के साथ हो रहे असमानता और उन्हें प्रदत्त अधिकारों के हनन को रोकने के संबंध में बालिकाओं को सुदृढ़ किया जाए.

किशोरावस्था के बालिकाओं के विकास के लिए कार्यक्रम जरूरी

इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं और उनके परिवार के विभिन्न भागीदारों को जागरूक करने की दिशा में यह एक बेहतर प्रयास है ताकि बालिकाओं को समाज में समान रूप से बराबरी का दर्जा प्रदान किया जा सके. सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के सदस्य ब्योम्केश कुमार लाल ने बताया कि स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर किशोरावस्था के बालिकाओं और बालकों को जागरूक और स्वालंबी बनाने की दृष्टिकोण से साथ ही साथ जीवन में सकारात्मक बदलाव और सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा सके. वे बेहतर जीवन जी सकें और समान जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो, जिसके तहत ऐसे कार्यक्रम संचालित की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुमला को लैब डिस्टिक के रूप में चयनित किया गया है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में BJP की जांच दल को घटना स्थल पर जाने से रोका गया, सड़क पर बैठे सांसद

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अस्पताल प्रबंधक की अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्षा ने बालिकाओं से कहा कि जिस काम को आप अभी कर रही हैं उसे समाज में कई तरह की बातें उठती है. लेकिन ऐसी बातों से आपको घबराना नहीं है आने वाले दिनों में आप एक आइडियल होंगे. लोग आपको सम्मान के साथ देखेंगे. उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से समाज बनता है आगे चलकर आप समाज में अपनी भागीदारी अच्छे से निभाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details