झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई सामान बरामद - सर्च अभियान

Encounter between police and Naxalites in gumla
नक्सलियों और पुलिसकर्मियों मे मुठभेड़

By

Published : Feb 7, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 7:37 PM IST

15:52 February 07

मुठभेड़ गुमला

गुमला: जिले के चैनपुर और कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के केरागानी और कोचागानी जंगल के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोली चली. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए, जबकि पुलिस ने सर्च अभियान जारी रखा. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के कैंप से आईडी बम, बम बनाने का सामान, डेटोनेरटर, केन, तार, गैंता, कंबल सहित छोटे-छोटे सामान बरामद किए गए हैं.

एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सर्च अभियान चल रही थी, इसी दौरान केरागनी और कोचागानी जंगल में भाकपा माओवादी बुघेश्वर के दस्ता के होने की सूचना मिली, मौके पर सुरक्षाबलों के पहुंचते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद नक्सली गोली चलाते हुए घने जंगल की ओर भाग गए. एसपी ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के कैंप से दैनिक उपयोग के सामग्री के साथ विस्फोटक बरामद किया गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों ने रात होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया है और वापस लौट गए हैं.

इसे भी पढे़ं:गुमला में पीएलएफआई का एक सदस्य गिरफ्तार, मौके से कई हथियार बरामद

नक्सलियों को चेतावनी

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसपी गांवों में जाकर नक्सलियों के परिजनों से सरेंडर कराने की अपील कर रहे हैं. एसपी ने नक्सलियों को सरेंडर नहीं कर पर मुठभेड़ में मार गिराने की चेतावनी भी दे रहे हैं. 

Last Updated : Feb 7, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details